जल्द ही आ रहा है WhatsApp file sharing feature आपके मोबाइल पर

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे बड़ी फ़ाइलों को आस-पास के devices के साथ share करना संभव हो जाएगा। यह Android के लिए Google के Nearby Share और iPhones के लिए Apple के AirDrop के समान है। लेकिन WhatsApp File Sharing सुविधा और भी अधिक सहज होने की उम्मीद है।

WhatsApp File Sharing Feature

  • नया WhatsApp फीचर Android में 2.24.2.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन यह अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इसे आज़मा नहीं पाएंगे।
  • यह आपको व्हाट्सएप के माध्यम से आस-पास के devices के साथ फ़ाइलें शेयर करने देगा। WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार व्हाट्सएप पर एक नया ‘People Nearby’ अनुभाग है।
  • स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि दोनों पक्षों को फ़ाइलें भेजने और प्राप्त करने के लिए सुविधा चालू करनी होगी। फाइल शेयर करते समय आप एक दूसरे को अपने व्हाट्सएप नाम से पहचान पाएंगे जबकि आपका फ़ोन नंबर गैर-संपर्कों के लिए छिपा रहेगा।
  • आपका शेयर अनुरोध देखने के लिए प्राप्तकर्ता को व्हाट्सएप खोलना होगा और अपने डिवाइस को हिलाना होगा।

WhatsApp का कहना है कि सभी मैसेज की तरह भेजी जाने वाली फाइल भी ‘एंड-टू-एन्क्रिप्टेड’ होंगी। लेकिन व्हाट्सएप द्वारा आप किस साइज की फाइलें शेयर कर पाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। जैसा की हम पहले ही जानते है की अब हम WhatsApp के ज़रिये 2GB तक की फाइल्स मैसेज में ही शेयर कर सकते हैं, हम यह उम्मीद करते हैं की Nearby Share के द्वारा हम 2GB से बड़ी फाइल्स भी शेयर कर पाएंगे। बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के फ़ाइलें शेयर करना भी संभव हो सकता है जैसे Google Nearby Share के साथ करता है।

WhatsApp File Sharing फीचर का अभी भी परीक्षण किया जा रहा है, और यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है की इसे जल्द ही बीटा प्लेटफॉर्म पर देखा जायेगा।

WhatsApp Screen Sharing feature

यह फीचर काफी समय से बीटा उसेर्स के लिए उपलब्ध था। लेकिंन अब व्हाट्सप्प की लेटेस्ट अपडेट के साथ इस फीचर को सभी Android devices के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर भी वीडियो कॉल के दौरान एक्सेस कर सकते हैं। व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कई बिज़नेस उसेर्स भी करते हैं जिनके लिए यह फीचर काफी कारगर साबित हो सकता है। सभी ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Zoom, Google Meet, Skype, या Webex यह फीचर ऑफर करते हैं जिससे सामने वाले को यह दिखाया जा सके की अपनी स्क्रीन पर क्या चल रहा है। व्हाट्सप्प में यह फीचर आने से आप किसी भी वीडियो कॉल के दौरान अपनी Screen Share कर सकते हैं।

Whatsapp screen share feature
Whatsapp screen share feature Source: wabetainfo.com

यह फीचर WhatsApp के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

WhatsApp कॉल पर Screen कैसे शेयर करें?

  • सबसे पहले वीडियो कॉल करें।
  • निचे दिए गए Screen Sharing के बटन पर क्लिक करें।
  • WhatsApp आपको एक Warning देगा यह कहते हुए की आपकी स्क्रीन कास्ट की जा रही है।
  • वहां जारी रखने के लिए ‘Start Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ‘You’re sharing your screen’ का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब है की आपकी स्क्रीन वीडियो कॉल में जुड़े सभी लोगो को दिखाई दे रही है।

Meta ने हाल ही के दिनों में व्हाट्सप्प पे कई ऐसे फीचर्स रोलआउट किये हैं जो की व्हाट्सप्प को एक Business tool के रूप में उभरते हैं। व्हाट्सप्प चैनल्स के लांच के बाद पहले ही व्हाट्सप्प के एक्टिव मेंबर्स बढ़ गए हैं। आप इन नए फीचर्स के बारे में क्या सोचते हैं हमें निचे comment कर के ज़रूर बताएं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.