(UPDATED) Nothing Phone (2a) Launch Confirmed: 5 मार्च को Launch होगा Nothing Phone (2a) Looks Revealed
Nothing के फाउंडर Carl Pei ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Nothing Phone (2a) भारत और विश्व में 5 मार्च को शाम 5 बजे IST पर लॉन्च होगा। कंपनी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें हमें डिवाइस से कई पहलु जानने को मिले। साथ ही यह पुष्टि की गई है कि यह Phone (1) से सस्ता होगा।