Kota में Mumps Virus का संक्रमण बढ़ा, Alert जारी

Kota में Mumps Virus

Kota में Mumps Virus (गलसुआ) का संक्रमण फैल रहा है। Dainik Bhaskar की रिपोर्ट के मुताबिक यह बीमारी तेज़ी से फ़ैल रही है जिससे एक ही परिवार में चार-चार जाने Mumps Virus से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है की अस्पतालों की ईएनटी (ENT) और पीडियाट्रिक (बच्चों के डॉक्टर) की OPD में रोज 50 से 60 मरीज Mumps से पीड़ित हैं। गौरतलब है की यह संख्या OPD का करीब 10 फीसदी है।