Redmi Note 13 Series की सेल आज से शुरू

Redmi Note 13 Series पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुई थी। इसके लाइनअप में तीन स्मार्टफोन हैं- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+। Redmi Note 13 Series के फ़ोन्स 120Hz की डिस्प्ले, 200MP प्राइमरी कैमरा, 12GB तक रैम और 120W तक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। अगर हम Redmi की नयी Note 13 Series की कीमत की बात करें तो यह ₹17,999 से शुरू होकर ₹35,999 तक जाती है।

Redmi Note 13 सीरीज की पहली सेल 10 जनवरी से चालू हो गयी है। Redmi Note 13 Series में आने वाले सभी वेरिएंट्स के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13 Series की भारत में पहली सेल आज

जैसा की हम जानते हैं Redmi Note 13 सीरीज में आने वाले तीनों फोन 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से mi.com, Mi स्टोर्स, Amazon India, Flipkart और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स के माध्यम बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं। Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ पर ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ मिल रही है 2,000 रुपये तक की तत्काल छूट। वहीं Redmi Note 13 पर ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से क्रमशः 2,000 रुपये और 1,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

साथ ही, किसी भी Redmi Note 13 Series के फ़ोन के साथ आप एक Redmi Watch 3 Active ले सकते हैं मात्र 1,999 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर।

Redmi Note 13 Pro+, Redmi Note 13 Pro specifications

6.67-इंच 1.5K AMOLED display (2712 x 1220 Pixel Resolution), 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Victus। अब बात करें प्रोसेसर की तो Redmi Note 13 Pro+ की तो इस फ़ोन में रहने वाला है MediaTek Dimensity 7200 Ultra वही Redmi Note 13 Pro Snapdragon 7s Gen 2 के साथ आने वाला है। साथ ही अगर हम बात करे स्टोरेज की तो दोनों ही फ़ोन्स में: 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB वैरंट्स के विकल्प मौजूद हैं।

वही अगर हम बात करें कैमरे की तो इन दोनों ही फ़ोन में Samsung का 200MP ISOCELL HP3 Primary Sensor लगा हुआ है जो की OIS के साथ आता है, साथ ही आपको मिलता है एक 8MP का Ultra-Wide-Angle लेंस, और 2MP मैक्रो सेंसर। इन दोनों ही फोन्स में एक 16MP का फ्रंट कैमरा आता है।

बैटरी, की बात की जाये तो Redmi Note 13 Pro+ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro 5,100mAh की बैटरी के साथ आता है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

जहा तक सॉफ्टवेयर की बात है, दोनों ही फ़ोन्स Android 13 पर आधारित MIUI 14.3 के साथ आता है। साथ ही Xiaomi ने 3 साल की OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच अपडेट का भरोसा दिया है।

अंत में अगर हम बात करे रंगों के विकल्प की तो Redmi Note 13 Pro+ फ्यूज़न ब्लैक, फ्यूज़न व्हाइट और फ्यूज़न पर्पल जैसे विकल्पों के साथ आता है, वही अगर हम Redmi Note 13 Pro की बात करें तो कोरल पर्पल, आर्कटिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक जैसे विकल मौजूद हैं।

Redmi Note 13 Pro+ के कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे की IP68 रेटिंग और Vegan Leather बैक और X-axis Linear Vibration motor के साथ लांच हुआ है।

Redmi Note 13 specifications

अब बात कर लेते हैं Redmi Note 13 के स्पेसिफिकेशन्स की:

Note 13 6.67-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले के साथ अत है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz। इतना ही नहीं, Redmi Note 13 की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आती है जो की इस प्राइस रेंज में काबिले तारीफ है।

फ़ोन MediaTek DImensity 6080 SoC के साथ लांच हुआ है जो 6GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

कैमरे की बात करे तो पीछे 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर है। वही फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आने वाला है। बात करें बैटरी की तो 5000mAh की बैटरी के साथ 33W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

वही अगर हम रंगों के विकल्प की बात करें तो स्टील्थ ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट और प्रिज्म गोल्ड जैसे विकल उपलब्ध हैं।

SpecsNote 13Note 13 ProNote 13 Pro+
Display6.67-inch FHD+ pOLED Display
120Hz Refresh Rate
6.67-inch 1.5k AMOLED Display
120Hz Refresh Rate
6.67-inch 3D Curved
AMOLED Display
120Hz Refresh Rate
ProcessorMediaTek Dimensity 6080 SoCSnapdragon 7s Gen 2MediaTek Dimensity 7200-Ultra
Storage6GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB8GB/256GB, 12GB/256GB 12GB/512GB
Camera108MP Primary Sensor with 8MP Ultra-wide lens, 2MP Depth sensor and 16MP front shooter200MP Ultra-High Res Camera Samsung ISOCELL HP3 Sensor with 8MP UltraWide Angle, 2MP Macro and 16MP Selfie Camera200MP Ultra-High Res Camera Samsung ISOCELL HP3 sensor with 8MP UltraWide Angle, 2MP Macro and 16MP Selfie Camera
SoftwareAndroid 13 Based MIUI 14MIUI 14 based on Android 133 Major Android Updates | 4 Years Security Patch UpdatesMIUI 14 based on Android 13 |
3 Major Android Updates | 4 Years Security Patch Updates
Battery5000mAh battery with 33W Fast Charging5100mAh battery with 67W Turbo Charge5000mAh Battery with 120W HyperCharge
Note 13 Series Specifications

Redmi Note 13 Series: क्या आपको खरीदनी चाहिए?

नोट सीरीज़ ब्रांड की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ में से है। हाल ही में लांच किये गए मॉडलों के साथ, आपको एक ताज़ा डिज़ाइन और एक नया Vegan leather फिनिश मिलता है। Redmi Note 13 लाइनअप अपनी प्राइस रेंज में एक संपूर्ण Value फॉर money पैकेज प्रदान करती है। इस बार तीनों फोन की कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी की गई है लेकिन बैंक ऑफर्स को मिलाकर आपको एक अच्छी डील मिल सकती है।

यदि हम इसकी तुलना पिछले मॉडलों से करें तो Redmi Note 13 Pro मॉडल अब Gorilla Glass Victus की सुरक्षा मिलती है जो की इस प्राइस में काबिले तारीफ है, जो इस प्राइस रेंज में पहली बार है। Redmi Note 13 में Gorilla Glass 5 मिलता है। Pro मॉडल पर नए 200MP सेंसर और Redmi Note 13 पर 108MP लेंस के साथ कैमरे में भी सराहनीय अपग्रेड किया गया है। Pro मॉडल में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। जैसी कि उम्मीद थी, तीनों फोन अपग्रेडेड चिपसेट के साथ आते हैं।

या अगर आप iQOO के फ़ोन्स में रूचि रखते हैं तो थोड़ा इंतज़ार भी कर सकते है क्युकी iQOO Neo की नयी सीरीज जल्द ही भारत में लांच होने वाली हैं।

आइये जानते हैं Redmi Note 13 Series की प्राइस:

Model NameStoragePrice
Redmi Note 136GB / 128GB₹17,999/-
8GB / 256GB₹19,999/-
12GB / 256GB₹21,999/-
Redmi Note 13 Pro8GB / 128GB₹25,999/-
8GB / 256GB₹27,999/-
12GB / 256GB₹29,999/-
Redmi Note 13 Pro+8GB / 256GB₹31,999/-
12GB / 256GB₹33,999/-
12GB / 512GB₹35,999/-
Note 13 Series Price List

आपको रेडमी नोट 13 सीरीज वैरिएंट पसंद है निचे comment कर के ज़रूर बताएं।

ऐसी ही Technology से जुडी latest जानकारी के लिए follow करें KoVo को।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.