Nothing Phone 2a जल्द होगा लांच TUV Certification जारी

Nothing Phone 2a एक बार फिर से सुर्खियों में है। ऐसा कहा जा रहा है की Nothing अगले महीने के अंत तक अपना तीसरा स्मार्टफोन जारी करने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि यह डिवाइस Nothing Phone 2 का अधिक किफायती संस्करण होगा। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है की लंदन स्थित टेक कंपनी Google की नामपद्धति को देखते हुए इसे Nothing Phone 2a कह सकती है।

जैसे-जैसे स्मार्टफोन का लॉन्च नजदीक आ रहा है, हमने इसे पहले ही कई प्रमाणन वेबसाइटों पर देखा है। हालाँकि, इस बार, फोन TUV लिस्टिंग में दिखाई दिया है, जिससे एक स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हुई जो की इसके बड़े भाई Nothing Phone 2 से मिलती है।

Nothing Phone 2a को मिला TUV Certification

Nothing Phone 2a ने हाल ही में मॉडल नंबर A142 के साथ TUV सर्टिफिकेशन हासिल किया है। लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि फोन अपने बड़े भाई Nothing Phone 2 के समान 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करेगा। यह निश्चित रूप से अच्छी खबर है, क्योंकि इस सेगमेंट में सभी फोन अच्छी चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं।

इसके अलावा, जो चीज Nothing की फास्ट चार्जिंग तकनीक को अलग करती है, वह है यूनिवर्सल USB पावर डिलीवरी मानक का उपयोग। इस मानक का उपयोग iPhone, Google Pixel और Samsung Galaxy जैसे ब्रांड्स द्वारा किया जाता है। इसका मतलब है की पूरे समय सामान Power Delivery रहती है। वही दूसरी ओर चीनी फोन ब्रांड फास्ट चार्जिंग मानक का विकल्प चुनते हैं जो अन्य ब्रांडों के फोन के साथ काम नहीं करता है।

यदि Phone 2a वास्तव में 45W USB-PD चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो हो सकता है कि फ़ोन में Nothing के पिछले डिवाइस की तरह बॉक्स में चार्जर न हो। USB -PD चार्जर अधिक महंगे होते हैं लेकिन Laptop से लेकर iPAD और फोन तक कई devices को चार्ज कर सकते हैं। नथिंग Phone 2a पर वायरलेस चार्जिंग उपलब्ध होने की भी उम्मीद कम है।

nothing phone 2a
Leaked Images of nothing Phone 2a Source: Twitter

Nothing Phone 2a Specifications

हम इस फ़ोन के Specifications के बारे में जानें इससे पहले एक बात जान लें, की आगे बताये गए सारे specifications की पुष्टि नहीं की गयी है यह सब जानकारी social media पे मिले leaks से जुटाई गयी है।

  • Display: 6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate
  • Processor: MediaTek Dimensity 7200
  • RAM and storage: 8GB + 128GB, 12GB+ 256GB variants
  • Cameras: 50MP Samsung ISOCELL S5KGN9 primary camera + 50MP ISOCELL JN1 ultra-wide angle lens, 16MP front camera for selfies
  • OS: Nothing OS 2.5 based on Android 14
  • Battery: 4,290mAh battery, 45W fast charging

Nothing Phone 2a Price & Availability

Nothing Phone 2a की कीमत ₹30,000 के अंदर होने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है की यह फ़ोन 27 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में होने वाले MWC 2024 में इसके ऊपर से पर्दा उठाया जायेगा।

Nothing Phone 2a की इमेज पहले ही social media पर लीक हो चुकी हैं। यह दिखने में काफी कुछ अपने बड़े भाई Nothing Phone 2 जैसा दिखता है। इसकी डिस्प्ले और कमरों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्द्ध नहीं है। Nothing के नए फ़ोन की डिज़ाइन के बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता क्युकी leaked images के आधार पर हो सकता है की यह फ़ोन transparent डिज़ाइन launguage फॉलो न करे।

इस Price रेंज में Nothing का मुकाबला OnePlus और iQOO जैसे दिग्गजों से होगा। iQOO जो की Vivo का sub-brand है, पहले ही लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता साबित कर चुका है। ऐसे में देखना यह होगा कि इस price sensitive केटेगरी में क्या Nothing अपने competition से बेहतर फ़ोन का विकल्प दे पता है। और क्या Nothing अपनी विशिष्ट डिज़ाइन के चलते मिड रेंज स्मार्टफोन के मार्केट में खलबली मचा पायेगा।

यह तो वक्त ही बताएगा। Nothing के नए Phone 2a के बारे में आपके क्या विचार है हमे निचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.