New Airtel Prepaid Plans with Disney+ Hotstar Subscription for T20 World Cup launched in India

दूरसंचार ऑपरेटर Bharti Airtel ने लोगों को आकर्षित करने के लिए New Airtel Prepaid Plans की घोषणा कर दी है। टेलीकॉम कंपनी ने यह प्लान अमेरिका में चल रहे T20 World Cup 2024 को देखते हुए लांच की हैं। नई योजनाएँ 499 रुपये से शुरू होती हैं और इसमें प्रीपेड, पोस्टपेड, होम ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं और अन्य के लिए रिचार्ज के आधार पर वैधता के साथ Disney+ Hotstar का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। आइये Airtel द्वारा घोषित नई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Airtel T20 World Cup 2024 Plans

Airtel ने T20 World Cup 2024 को ध्यान में रखते हुए प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स लांच किये हैं ताकि हर तरह के ग्राहक को टारगेट किया जा सके। इस पोस्ट में हम दोनों तरह के प्लान्स के बारे में जानेंगे।

New Airtel Prepaid Plans

Airtel ने बताया कि नए T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रीपेड प्लान भारत में 499 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें 28 दिनों के लिए 3GB डेटा मिलता है। इस नए प्लान में Disney+ Hotstar का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन शामिल है और यह यूजर्स को Airtel Xtream Play पर SonyLiv सहित 20 से ज़्यादा OTT मुफ्त पहुंच प्रदान करता है, और वो भी अनलिमिटेड कॉल के साथ।

वहीं, 839 रुपये वाला Prepaid Plan 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 3,359 रुपये वाला Prepaid Plan 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है।

New Airtel Postpaid Plans

Airtel के अनुसार, इन Postpaid Plans से यूज़र्स को मोबाइल पर एक साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 20 से ज़्यादा OTT प्लैटफ़ॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इनमें फैमिली ऐड-ऑन बेनिफिट्स और 5G डेटा भी शामिल है।

499 रुपये और 599 रुपये वाले Postpaid Plan में 75GB डेटा, एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और तीन महीने के लिए Xstream Play की सुविधा मिलती है। वहीं, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,499 रुपये वाले Postpaid Plan में क्रमशः 100GB, 150GB और 200GB डेटा मिलता है, साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और Xstream Play की अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलती है।

New Airtel Home Plans

टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने यह भी घोषणा की है कि वह घरेलू ग्राहकों को 999 रुपये, 1,498 रुपये और 3,999 रुपये में हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान दे रहा है। इन प्लान में अनलिमिटेड Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है और अन्य लाभों के साथ-साथ विभिन्न स्पीड विकल्प भी मिलते हैं।

इतना ही नहीं Airtel ने लाइव मैच देखने के लिए कनाडा या अमेरिका जाने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी लॉन्च किए हैं। ये नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक लाइव स्ट्रीम मैचों के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं और इनकी कीमत 133 रुपये प्रतिदिन है।

Airtel ने T20 World Cup को देखते हुए New Airtel Prepaid Plans लांच किये हैं। ये काफी दिलचस्प है। Airtel नए ग्राहकों को लुभाने की पुरज़ोर कोशिश में लगा हुआ है। दोस्तों देखा जाये तो Reliance Jio के बाद Airtel ही सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। Airtel हर तरह के ग्राहक को लुभाने के लिए नए प्लान्स निकाल रहा है

क्या आपका टेलीकॉम ऑपरेटर भी ऐसे बढ़िया प्लान्स ऑफर करता है? आपको यह New Airtel Prepaid Plans कैसे लगे हमे comment कर के ज़रूर बताएं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.