NEET UG 2024 Paper Leak: क्या है पूरा मामला?

National Testing Agency (NTA) ने देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों में National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate (NEET UG) 2024 परीक्षा आयोजित की। हालाँकि, कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि NEET UG 2024 Paper Leak हो गया है। आइये इस पूरे मामले को गहराई से समझते हैं।

कहाँ से आई Paper Leak की खबर?

राजस्थान के सवाई माधोपुर के NEET UG 2024 के एक परीक्षा केंद्र – गर्ल्स हायर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन में हिंदी माध्यम के छात्रों का दावा है कि उन्हें अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र दिए गए थे। ऐसा करीब 120 छात्रों के साथ हुआ जिसके विरोध में वो छात्र अपना प्रश्न पत्र लेकर टेस्ट सेंटर से बाहर आ गए और हंगामा करने लगे।

ऐसा ही एक और मामला बिहार के पटना में सामने आया है जहा पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जांच पड़ताल में ये भिसमने आया है की अभियर्थियों को एक रात पहले ही प्रश्न के उत्तर रटवा के परीक्षा केंद्र भेजा गया था। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

वही दूसरी ओर भरतपुर से 6 dummy candidates को पकड़ा गया जो 10 लाख रुपये लेकर किसी और का पेपर देने ए थे।

NTA ने कहा NEET UG 2024 Paper Leak की खबरें गलत हैं

NTA ने भी गलत प्रश्नपत्र बांटने की गलती को मन है, लेकिन एजेंसी ने NEET UG 2024 Paper leak की खबरों का साफ़ तौर से खंडन किया है। NTA इस बात पर सफाई देते हुए ये भी कहा की इन 120 छात्रों की फिर से परीक्षा कराइ गयी।

इसके आलावा भी सोशल मीडिया में कई ऐसी पोस्ट और वीडियो प्रचलित हो रही हैं जो पेपर लीक होने का दवा कर रही हैं। NTA की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने एक बयान में कहा, “NTA के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक की ओर इशारा करने वाले पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं। अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए यह भी कहा गया है कि हर एक प्रश्न पत्र का हिसाब रखा गया है।”

NEET UG 2024 परीक्षा में सामने आयी कई अनियमितताएं

NEET UG 2024 परीक्षा में कई सारी अनियमितताएं सामने आयी हैं आइये ज़रा एक नज़र इन पर भी डाल लेते हैं।

यह कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पता लगता है की सवाई माधोपुर के सेण्टर में सिर्फ गलत पेपर ही नहीं बाटे बल्कि और भी कई गड़बड़ियां हुई हैं। जिसको ले कर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है।

IHOIK मीडिया सौजन्य से पेपर लीक की खबर की जानकारी भी साझा कर दी गयी थी।

एक ओर जहा Paper Leak की खबरें तूल पकड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर भरतपुर में 6 dummy candidate पकडे गए हैं जो किसी और की जगह NEET UG 2024 की परीक्षा देने गए थे। यह भी खुलासा किया गया है की हर एक dummy candidate को 10 लाख रुपये दिए जा रहे थे।

वही बिहार के पटना से 5 लोगों के गिरफ्तार होने की खबर आई है। दावा किया जा रहा है की NEET UG का पेपर अभियर्थियों को एक दिन पहले ही पेपर मिल गया था।

पटना की लोकल न्यूज़ में तो NEET UG Paper Leak की पुष्टि के साथ मास्टरमाइंड का खुलासा भी कर दिया गया है।

इन सब खबरों और दावों को देखते हुए ऐसा लगता है की NEET UG 2024 की परीक्षा में कुछ न कुछ गड़बड़ तो हुई है। अब एक ओर जहां 23 लाख बच्चो का भविष्य दाव पर लगा है वही इन बच्चों के साथ तो कोई कोचिंग खड़ी है और न ही कोई सिस्टम।

हमारे देश की व्यवस्था में विश्वास रखते हुए KoVo (कोटा वोकल) उम्मीद करता है की किसी बच्चे के साथ नाइंसाफी न हो और NTA विद्यार्थियों के हित में सही फैसला ले जिससे की उनका समय, मेहनत और पैसा कुछ भी बेकार न हो।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।