Kota to Chaumahla उप डाउन करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। इस रूट पर सफर करने वाले अप-डाउनर्स की मांग जल्द ही Kota to Chaumahla Memu Train शुरू होने वाली है।
कोटा और चौमहला स्टेशन के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस रूट पर सफर करने वाले अप-डाउनर्स की बड़े समय से मांग थी की उनके लिए एक ट्रैन चलायी जाये। कोरोना महामारी आने से पहले कोटा-हिसार ट्रेन नागदा तक जाती थी। यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे कोटा से रवाना होती थी। इसका सबसे अधिक लाभ इस रूट के रोड साइड स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को मिलता था।
Table of Contents
Kota to Chaumahla Memu Train के लिए स्पीकर ओम बिरला ने किया था प्रयास
कोरोना के बाद जब ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हुआ तो कोटा-हिसार ट्रेन का नागदा तक संचालन रोक दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी और कोरोना काल के बाद भी काफी समय तक इस मार्ग पर कोई ट्रैन नहीं चलाई गयी। इसके चलते अप-डाउनर्स ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल कर इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ करने की भी गुहार लगाई थी।
यात्रियों और अप-डाउनर्स की परेशानी को देखते स्पीकर ओम बिरला ने ट्रेन के संचालन के लिए प्रयास किया उनकी कोशिशों से रेल मंत्रालय ने कोटा से चौमहला के बीच मेमू ट्रैन की घोषणा की।
Kota to Chaumahla Memu Train Time Table
सुबह 5:45 बजे नई मेमू ट्रेन संचालित करने का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन कोटा से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर सुबह 7:07 बजे रामगंजमंडी व सुबह 9:10 बजे चौमहला पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी सुबी 9:20 बजे चौमहला से रवाना होकर सुबह 10:43 बजे रामगंजमंडी और दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुंचेगी। सफर के दौरान यह ट्रेन कोटा और चौमहला के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
प्रस्थान समय | प्रस्थान स्थल | पहुंचने का समय | पहुंचने का स्थान |
---|---|---|---|
5:45 AM | कोटा | 7:07 AM | रामगंजमंडी |
9:10 AM | चौमहला | ||
9:20 AM | चौमहला | 10:43 AM | रामगंजमंडी |
12:45 PM | कोटा |
Chaumahla रेलवे स्टेशन का काया कल्प
झालावाड़ जिले के Chaumahla रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण योजना में शामिल कर लिया गया था। यहाँ के रेलवे स्टेशन का कोड CMU है। आज चौमेला के रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार के बाद भी यहाँ को ट्रैन नहीं रुक रही है। मेमू ट्रैन चलने की खबर से यहाँ के लोगो के साथ यहाँ के रेलवे स्टाफ भी खुश हैं। इस ट्रैन के चलने के बाद के बाद कोटा से चौमेला के बीच आवाजहि बढ़ेगी जिससे व्यापार के साथ अन्य व्यवसायों की संभावना भी बढ़ेगी।
जिस तरह से इस रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया गया है, अगर लोगों का अच्छा प्रदर्शन रहा तो ऐसी उम्मीद है की भविष्य में यहाँ और ट्रेनों को भी रोका जा सकता है।
Chaumahla की खासियत?
अब जब हमने कोटा से चौमेला मेमू ट्रैन के बारे में जान लिया है तो थोड़ा ये भी समझने की कोशिश करते हैं की इसकी खासियत है। दोस्तों चौमेला राजस्थान और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है। इसलिए यह अंतर राज्य व्यवसाय का अच्छा केंद्र माना जाता है। यहाँ का मुख्य रोजगार खेती है और यह झालावाड़ जिले में आता है।
यहाँ स्थित कई मंदिरो की अच्छी मान्यताएं है जैसे की कंकाली मंदिर, नरसिंघ भगवन का मंदिर, देव नारायण जी का मंदिर, जैन मंदिर और गायत्री शक्तिपीठ। इसके चलते भी काफी श्रद्धालु चौमेला आते हैं।
दोस्तों इस नयी मेमू ट्रैन के बारे में आपकी क्या राय है कृपया comment कर के ज़रूर बताएं।
ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।