Kota SP ने लगायी Landmark में गश्त, बच्चों से मिल कर जानी उनकी समस्या

Kota SP Dr. Amrita Duhan ने कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा व उन्हेंं तनाव मुक्त वातावरण देने के लिए आते ही प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार शाम को एसपी ने कुन्हाड़ी स्थित लैण्डमार्क में अपने landmark थाणे के दल के साथ गश्त लगायी और हॉस्टलों व फ़्लैट्स में रहने वाले बच्चों से भी रूबरू हुईं। उनकी समस्याएं व मन की बात जानी।

जैसा की आप सब जानते हैं हमर शहर कोटा आज कल कुछ गलत कामों की वजह से चर्चा में रहने लगा है जिसके चलते ये सवाल उठने लगे हैं की क्या कोटा बच्चों के लिए safe है या नहीं? बीते दिन कई ऐसे हादसे हुए जो डरने वाले हैं। लेकिन दोस्तों हमें यह भी पता होना चाहिए की प्रशाशन इन सब से निपटने के लिए क्या कदम उठा रहा है और हमें भी एक ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर प्रशाशन की पुर ज़ोर मदद करनी चाहिए।

Kota SP in Landmark City
Kota SP in Landmark City Source: Patrika

Kota SP ने की लैंडमार्क के बच्चो से मुलाकात

हाल ही में Kota Collector ने ‘Dinner with Students’ की मुहीम छेड़ कर कोचिंग के बच्चों को मोटीवेट करने का ज़िम्मा उठाया था। अब हाल ही में हुए Kota Police में फेरबदल के बाद Dr. Amrita Duhan को बतौर Kota SP नियुक्त किया गया है। और वे आते ही अपने काम में जुट गयी हैं। Kota SP ने नेतृत्व में पहले पूरे लैण्डमार्ग इलाके में फ्लैगमार्च किया। इसके बाद एसपी छात्र और छात्राओं से मिलने कई हॉस्टल और फ्लैट्स में भी गई। Kota SP इस दौरान बच्चों से मिली और उनकी समस्याओं को जाना।

Kota SP Dr. Amrita Duhan ने बच्चों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत है तो वह बताएं, पुलिस उनके साथ है। उनके पास किसी भी तरह की सूचना हो तो वह बता सकते हैं। इसके लिए कोचिंग इलाकों मेंं शिकायत पेटियां भी रखने की बात उठी।

उन्होंने बच्चों से कहा कि इन शिकायत पेटियों के माध्मय से वह अपनी पहचान बताए बिना पुलिस को शिकायत कर सकते हैं। उन्हें कोई धमका रहा है, Social Media पर उनके खिलाफ गलत पोस्ट या वीडियो अपलोड कर रहा है, मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा इत्यादि ऐसी सूचनाओं को वह बेझिझक पुलिस को बता सकते हैं। एसपी ने बच्चों से एक-दूसरे की मदद करने की बात कही। कहा कि किसी भी बच्चे को तनाव में देखें तो हॉस्टल संचालक व वार्डन को जरूर बताएं। बच्चों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इससे पॉजिटिव माहौल बनता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपनी बातों से मोटीवेट भी किया।

Kota SP in Hostel
Kota SP in Hostel Source: Patrika

Hostel संचालकों व फ्लैट मालिकों को वेरिफिकेशन के लिए किया पाबंद

Kota SP दुहन ने छात्र और छात्राओं के हॉस्टल और फ्लैट्स जाकर हालात का जायज़ा लिया तो वह चौंक गई। वहां नियोजित तरीके से सुविधा न तो कोई सुविधा थी न ही आने जाने वाले की कोई वेरिफिकेशन न ही वहां कोई रजिस्टर मिले। इसके लिए हॉस्टल संचालकों व फ्लैट मालिकों को वेरिफिकेशन करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने यह भी कहा की हर बिल्डिंग और फ्लैट्स में Entry और Exit रजिस्टर मेंटेन किया जाना चाहिए। एसपी को मौके पर ही जानकारी मिली कि कोचिंग इलाकों में कई सालों से बिना मतलब काफी बच्चे रह रहे हैं, उनका कोई वेरिफिकेशन नहीं है। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे बच्चों को चिहिन्त करने के निर्देश दिए।

आज और कल लेंगी मिटिंग

कुन्हाड़ी पुलिस थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि एसपी के नेतृत्व मेंं पुलिस जाप्ते ने शाम 7 बजे लैण्डमार्क में फ्लैगमार्च किया। शुक्रवार को एसपी कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ मिटिंग लेंगी। जबकि शनिवार को हॉस्टल संचालकों के साथ मिटिंग करेंगी।

दोस्तों आप सब जानते हैं की कोटा की पूरी अर्थव्यवस्था यहाँ की कोचिंग पर निर्भर है। लेकिन जितनी जल्दी कोटा कोचिंग की लोकप्रियता बढ़ी उतनी ही तेज़ी से Kota Coaching से जुडी नेगेटिव खबरों ने समाचार जगत को घेर लिया।

ऐसे में हर कोटा वासी की यह ज़िम्मेदारी है की कोटा प्रशासन की हर संभव मदद करे, बच्चो के हित के लिए उठाये गए हर कोशिश का प्रचार करें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पोहोचाए।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.