Katrina Kaif Pregnancy Rumours: लंदन की सड़को पर बेबी बंप के साथ नज़र आई कटरीना कैफ

Katrina Kaif Pregnancy Rumours: बॉलीवुड अभिनेत्री Katrina Kaif के प्रेगनेंसी की अफवाह तो पहले ही ज़ोरो पर थी। लेकिन अब उनका बेबी बम्प के साथ लंदन में वाक करते हुए वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया है। आइये जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।

Video में दिखे Katrina Kaif और Vicky Kaushal

हाल ही में viral हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों एक साथ फुटपाथ पर चल रहे हैं। एक्टर कैटरीना कैफ को संभालते दिख रहे हैं। विक्की कौशल ऑल ब्लू आउटफिट में दिख रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ ने जीन्स और व्हाइट सूट के साथ लंबे कोट पहन रखा है। देखने में वो काफी मोटी नजर आ रही हैं और उन्होंने oversized कपडे पहने हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि कोट के जरिए कैटरीना कैफ अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।

यह वीडियो HarmaGomes_Journo द्वारा X.com पर शेयर किया गया था। जो बाद में हमें Instant Bollywood के Instagram हैंडल पर मिला। इस वीडियो comments पढ़ कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की लोग इस बात को लेकर कितने उत्साहित हैं।

इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात पर कपल की ओर से फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस साल फरवरी में अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने बताया था कि वह सितम्बर में अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इसके के बाद से ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल के जल्द पेरेंट्स बनने की भी चर्चा होने लगी थी।

Katrina Kaif Pregnancy Rumours Are True: Report

Times Now की मानें तो Katrina Kaif Pregnancy की अफवाह तो सही है ही साथ ही ये रिपोर्ट यह भी दावा करती है की कटरीना लंदन में ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। एक सूत्र ने मीडिया पोर्टल को बताया, ‘हां, वह प्रेग्नेंट हैं। वे अपने पहले बच्चे का स्वागत लंदन में करेंगे। विक्की पहले से ही उनके साथ वहां मौजूद है।’

अगर आपको मालूम हो तो Katrina Kaif लंदन में ही पली बड़ी हैं और Hampstead में उनका खुद का घर भी है। Katrina से पहले Anushka Sharma ने भी अपने दूसरे बच्चे को लंदन में जन्म देने का फैसला किया था।

5 महीने से ब्रेक पर हैं Katrina Kaif

Katrina Kaif की आखिरी फिल्म “Merry Christmas” थी जिसके बाद वो 5 महीने से ब्रेक पर चल रही हैं। वही Vicky कौशल की बात की जाये तो वो इन दिनों उनकी आने वाली मूवी “छावा” की शूटिंग में व्यस्त थे। अब लगता है की वे भी ब्रेक ले कर अपनी पत्नी का ख्याल रख रहे हैं।

2021 में हुई थी कटरीना-विक्की की शादी

कटरीना और विक्की ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में धूमधाम से 9 दिसंबर 2021 में शादी की थी। ये किला करीब 700 साल पुराना है। यह शादी एक प्राइवेट इवेंट था और इसमें करीबी ही इनवाइटेड थे। किसी को वेन्यु पर फोन ले जाने की इजाजत भी नहीं थी। शादी के बाद विक्की और कटरीना समंदर के सामने वाले नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे, जहां से कटरीना अक्सर विक्की संग फोटोज शेयर करती रहती हैं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.