JEE Advanced 2024 Admit Cards हुए जारी, सुबह 7 बजे पोहोचना होगा परीक्षा केंद्र

JEE Advanced 2024 Admit Cards: IIT मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 के Admit Cards शुक्रवार को जारी कर दिए गए। पहले Admit Card का लिंक ईमेल पर जारी किया गया। इसके बाद वेबसाइट पर जारी हुआ।

Admit Card आने के साथ ही स्टूडेंट्स ने परीक्षा केन्द्रों पर पोहोचने के लिए व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया है । प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी नियम भी जारी कर दिए गए हैं। JEE Advanced की परीक्षा 26 मई को देश के 222 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।

JEE Advanced 2024 Admit Cards पर दिए गए दिशा निर्देश

Career Counselling एक्सपर्ट Amit Ahuja के अनुसार इस साल 2 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है। पहले पेज में विद्यार्थी का Admit Card और दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिशा निर्देश कुछ इस प्रकार हैं:

  • डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट्स को अपने एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे।
  • इस डिक्लेरेशन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र को JEE Advanced Paper 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा।
  • प्रवेश पत्रों में इस वर्ष एक ही रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है जिसके अनुसार बच्चों को Paper – 1 के लिए सुबह 7 बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
  • Admit Card को किसी भी अप्रत्याशित या कर्फ्यू जैसी स्तिथि में एक पास की तरह इस्तेमाल करने का भी निर्देश है जिससे बच्चे बिना किसी बाधा के परीक्षा केंद्र पर पोहोच सकें।

ध्यान देने वाली बातें

विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपनी कोई भी एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट अथवा पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे। प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को स्कैन करने के बाद परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लेब आवंटित कर दी जाएगी।

परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व ही स्टूडेंट्स को उनका कंप्यूटर सिस्टम आवंटित कर दिया जाएगा जिस पर पहले से ही विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं JEE Advanced का रोल नंबर उल्लेखित होंगे। स्टूडेंट्स को लॉगइन करने के लिए कंप्यूटर पर अपना JEE Advanced 2024 का रोल नंबर एवं स्वयं की जन्म दिनांक पासवर्ड की भांति डालना होगा।

परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पूर्व Paper से संबंधित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे। रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रिबल पैड दिए जाएंगे जिस पर अपना JEE Advanced का एप्लीकेशन नंबर और नाम लिखना होगा। स्क्रिबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है। ध्यान रहे एक्स्ट्रा स्क्रिबल पैड नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा। परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है। बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है इसके अलावा जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है। सिंपल घड़ी यानि Analog watch पहनने की अनुमति दी गई है।

दिव्यांगों को मिलेगा स्क्राइब

Career Counselling एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि प्रवेश पत्र में दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है। इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें स्क्राइब की सुविधा टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दी जाएगी। स्क्राइब कक्षा 11 का मैथ्स का स्टूडेंट होगा। स्क्राइब का आवंटन पैनल के माध्यम से होगा, साथ ही इन सभी स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं के लिए 1 घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा। स्क्राइब के लिए उन स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित सेंटर पर संपर्क करना होगा।

तो दोस्तो ये थी कुछ ज़रूरी जानकारी जो की अगर आप JEE Advanced 2024 का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको पता होनी चाहिए। वैसे तो यह साड़ी जानकारी आपके JEE Advanced 2024 Admit Cards पर भी उपलब्ध है।

KoVo JEE Advanced 2024 की परीक्षा में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.