IPL 2024 का पहला मैच CSK Vs RCB के बीच खेला जायेगा

Tata IPL 2024: आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग का रंग एक बार फिर लोगों पर चढ़ने लगा है। IPL 2024 का दंगल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आइये जानते हैं किसका पलड़ा है भारी ?

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के साथ होनी है। कागजों पर CSK के मुकाबले फाफ डुप्लेसी की सेना काफी मजबूत दिख रही है। हालांकि, जिस टीम के साथ M.S Dhoni हों उस टीम को कमज़ोर समझना बेवकूफी होगी।

IPL 2024 में नए नाम और जर्सी के साथ उतरेगी RCB

डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB की टीम इस सीजन नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान में उतरने वाली है। टीम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी दी कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम बदलकर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम ने जर्सी के कलर में बदलाव करते हुए लाल और नीले रंग की जर्सी लॉन्च की है।

RCB की ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम का मज़बूत पक्ष हमेशा से उनकी बल्लेबाज़ी रहा है। इस बार भी टीम में विराट कोहली, डु प्लेसिस (Faf Du Plesis), मैक्सवेल (Glenn Maxwell), कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, जो टीम को बड़े से बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा टीम का पेस अटैक भी इस बार मजबूत दिख रहा है, टीम के पास मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), लॉकी फर्गूसन (Loki Fergusion), अल्ज़ारी जोसफ (Alzari Joseph) और आकाशदीप (Aakashdeep) के रूप में मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं।

RCB की कमज़ोरी

RCB की कमज़ोरी उनकी स्पिन गेंदबाज़ी है। टीम के पास कर्ण शर्मा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर है वहीं ग्लेन मैक्सवेल एक पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे। इसके अलावा बल्लेबाज़ी में कम गहराई भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। 

CSK की ताकत

CSK की सबसे बड़ी ताकत उनके सबसे अनुभवी खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं। कप्तान के रूप में इस बार CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ को उतरा है। खिलाड़ियों से बेस्ट परफॉरमेंस कैसे निकलवाना है धोनी को अच्छे से आता है, इसके अलावा टीम में रचिन रविंद्र, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर के रूम में शानदार ऑल राउंडर्स हैं। साथ ही महीश तीक्ष्णा और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ चेन्नई की पिच पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

CSK की कमज़ोरी

CSK की सबसे बड़ी कमज़ोरी उनकी तेज़ गेंदबाज़ी है। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और माथीशा पथिराना फिलहाल चोटिल हैं, जिसकी वजह से टीम में तेज़ गेंदबाज़ की कमी खल सकती है। हालांकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के रूप में टीम के पास मीडियम पेस गेंदबाज़ उपलब्ध हैं।

ऐसी है दोनों टीमे :

सीएसके (CSK)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, माथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश।

आरसीबी (RCB)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

कहां देख पाएंगे मैच?

IPL 2024 देखने का मज़ा आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर ले सकते हैं और अगर आप फ़ोन या लैपटॉप यूजर हैं तब फ्री मुकाबले (IPL Free Live Telecast) जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema App) पर देख सकते हैं। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।

दोस्तों यदि आप IPL 2024 का मज़ा बड़े परदे पर देख कर लेना चाहते हैं तो कोटा के City Park में आप इसका आनंद उठा सकते हैं। जी हाँ IPL 2024 के लिए City Park के एम्फीथियेटर में बड़ी स्क्रीन का इंतेज़ाम किया गया है जहा आप अपने दोस्तों के साथ IPL के लाइव स्ट्रीम का लुत्फ़ उठा सकते हैं। मज़े की बात यह है की एंट्री फीस के आलावा इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा। पर हाँ seats लिमिटेड हैं।

Tata IPL 2024 : 6 साल बाद कमेंट्री के मैदान पर उतर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू  RCB VS CSK मैच में दिखेगी शायरी  

CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक में चलेगा स्पिनर्स का जादू या बल्लेबाजों की होगी मौज, जानें पहले मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IPL 2024 CSK vs RCB Pitch report

IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB) के साथ होगी। आइये देखते हैं CSK vs RCB मैच की Pitch Report क्या कहती है।

कैसी खेलती है चेपॉक की पिच?

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के घरेलू मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और बाउंड्री खोजने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि, शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों का काम थोड़ा जरूर आसान रह सकता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आईपीएल में चेपॉक के मैदान पर अब तक कुल 76 मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 46 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम 30 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है। यानी इस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होता है।

रचिन रविंद्र करेंगे डेब्यू

चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के आगाज से पहले ही कुछ बड़े झटके लगे हैं। डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कौन करेगा, यह बड़ा सवाल रहेगा। माना जा रहा है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रुतुराज का साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर धोनी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखा सकते हैं, तो चार नंबर पर शिवम दुबे एकबार फिर धमाल मचाना चाहेंगे।

आरसीबी की किस्मत पलटेगा स्टार ऑलराउंडर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस बार कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास दमदार बैटिंग अटैक है। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है। ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी IPL 2024 के पहले मैच के बारे में तमाम जानकारी। उम्मीद करते हैं आप भी इस मैच के लिए उतने ही उत्साहित हैं जितने हम हैं। तो जल्दी से comment कर के बताइये की आप किस टीम के लिए cheer करने वाले हैं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.