दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं हाल ही मैं कोटा में Decathlon के स्टोर का अनावरण किया गया है। अगर आप अभी तक Decathlon नहीं गए हैं तो यही सही समय है क्युकी Decathlon Kota में अभी चल रही है Clearance Sale.
अगर आप डेकाथलान के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स रिटेल स्टोर है और अगर आप स्पोर्ट्स लवर हैं तो एक बार इस स्टोर को विजिट करना तो बनता है बॉस।
Table of Contents
Decathlon Kota स्टोर पर क्या मिलता है?
जैसा की हमने आपको बताया Decathlon एक स्पोर्ट्स रिटेल स्टोर और यहाँ Rain Jacket, Cycles, Running shoes, Badminton racket, Tennis racket, Sweaters, Winter jacket, Waterproof jacket, Football shoes, Men Shorts, Men Tshirt, Women Tops, Leggings, Dumbbells, Tracksuit, Football, Cricket bat, Cricket ball, Tennis ball, Shuttles, Skateboards, Skating shoes, Gear cycles, Jackets, Raincoat, Caps, Sunglasses, Tents, Boots, Shoes, Trousers, Non-marking shoes, Sports bra, Swimming cap, Goggles, Yoga mat, Travel bags, Backpack, Trekking bag, Camouflage Tshirt, Gym wear, Quick dry Tshirt, Walking shoes, Jogging shoes, Treadmill, Flip Flops, Joggers, TT racket, Table Tennis, Basketball, Carrom board & Darts जैसी कई sports से जुडी चीज़ें उपलब्ध हैं।
अब आप सोच रहे होंगें की इनमे से कई चीज़ें तो आपके काम की भी नहीं हैं, लेकिन दोस्तों यहाँ कितनी ही चीज़े आपको काफी काम की भी हैं जैसे की dry फिट टी-शर्ट, शॉर्ट्स, ट्रैक पैन्ट्स जो आप रोज़ अपनी Morning और Evening वाक पर हैं। Dry फिट कपडा ख़ास इसी दौरान इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि exercise के दौरान हम अपने पसीने को आसानी से सूखा सकें और दोस्तों कोटा की गर्मी से तो आप भली भांति वाकिफ हो ही।
Clearance Sale at Decathlon
Decathlon पर चल रही है Clearance Sale जहा आप काफी किफायती दाम पर स्पोर्ट्स से जुड़े उपकरण और कपडे खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं Decathlon Kota पर आपको किन चीज़ों पर sale या डिस्काउंट मिल रहा है:
Backpack at ₹799
स्टोर में घुसते ही हमारी नज़र पड़ी ‘Product of the Month‘ पर जो की है एक 20 litre का Backpack. इस backpack में है multiple compartments जो की आपकी मदद करते हैं एक organized वे में चीज़े रखने में।
Women’s T-Shirt at ₹299
Women’s Dry fit टीशर्ट जिसकी रेगुलर प्राइस ₹359 है आपको मात्र ₹299 रुपये में मिल जाएगी। आने वाली गर्मियों को देख कर ₹299 में एक ड्राई फिट टीशर्ट मिलना काफी अच्छी डील साबित हो सकती है। साथ ही आपको shorts और Track Pants में भी अच्छे ऑफर्स मिल जायेंगे।
Running & Walking Shoes
दोस्तों अगर आप Running या walking करते हैं तो उसके लिए भी यहाँ बेहतरीन shoes की वैरायटी उपलब्ध है। ₹899 से walking shoes की starting हो जाती है, वही running shoes की बात की जाये तो उसकी भी अच्छी वैरायटी उपलब्ध है।











इसके आलावा आपको ट्रैकिंग शूज, टेंट, और cargo pants भी है। अगर आप Yoga करते हैं या किसी और एक्सरसाइज में Yoga Mats का प्रयोग करते हैं तो आप मात्र ₹499 में अच्छी क्वालिटी की yoga mat ले सकते है। दोस्तों winter jackets, sweatshirts पर भी काफी अच्छी deals मिल रही थीं साथ ही winter caps की भी अच्छे range उपलब्ध है।
अगर आप साइकिलिंग के शौक़ीन हैं तो आपको जान कर ख़ुशी होगी की यहाँ सिर्फ Cycles ही नहीं बल्कि साइकिलिंग से जुडी तमाम accessories उपलब्ध है। और तो और अगर आप Decathlon से साइकिल खरीदते हैं तो आपकी साइकिल की सर्विस स्टोर पर ही करवा सकते हैं। आपको उसके लिए कही और जाने की ज़रुरत नहीं है।
Decathlon की एक मोबाइल अप्प भी है जिसकी मदद से आप online शॉपिंग भी कर सकते हैं लेकिन Decathlon स्टोर पर जा कर शॉपिंग करने का मज़ा कुछ और ही है। दोस्तों हमने इस पोस्ट में कुछ ही चीज़े कवर की हैं लेकिन जब आप स्टोर पर जायेंगे तो आपको वह काफी ऐसी चीज़ें नज़र आएंगी जो आपके लिए useful साबित हो सकती हैं।
तो समय निकालिये और visit करिये Decathlon Kota और निचे comment कर के अपना experience हमारे साथ ज़रूर शेयर करिये।
ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।