लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही मिली खबर में पता चला है की उनकी पत्नी Yanika Bindra ने Vivek Bindra पर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
Case against Vivek Bindra: पत्नी यानिका से मारपीट का आरोप
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यह पता लगा है की Vivek Bindra के खिलाफ उनकी पत्नी Yanika Bindra के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि Vivek Bindra ने 6 दिसंबर 2023 को यानिका से शादी की थी। और शादी के ठीक आठ दिन बाद 14 दिसंबर को उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया, जिसमें उन पर अपनी पत्नी से मारपीट का आरोप लगाया गया।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा है कि गहन जांच की जाएगी और निष्कर्षों के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।
हालाँकि देखने वाली बात यह है की यनिका की तरफ से उनके भाई वैभव ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। वैभव का कहना है की उनके जीजा ने उनकी बहन यानिका को एक कमरे में बंद कर दिया, गालियां दी और शारीरिक हमला भी किया जिससे यानिका को पूरे शरीर पर चोटें आयी हैं। वैभव ने यह भी कहा की “कानों पर हमले के कारण वह ठीक से सुन भी नहीं पा रही है।” यानिका फिलहाल दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करा रही हैं।
Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari का विवाद
हाल ही में विवेक बिंद्रा अपने संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहे विवाद को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। जहाँ एक ओर संदीप माहेश्वरी के शो पे कुछ लोगों ने कोर्स बेचकर ठगी के नाम पर विवेक बिंद्रा पर आरोप लगाया जिसके बाद दोनों में आरोप प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है।
संदीप माहेश्वरी ने हाल ही में अपने चैनल पर “बिग स्कैम एक्सपोज़” शीर्षक से एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन छात्रों की गवाही है जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें विवेक बिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी “बड़ा बिजनेस” प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धोखा दिया गया था।
कुछ दिनों बाद विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दूसरे पक्ष के बारे में भी पूछना चाहिए था.
इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने ऐसे scams के खिलाफ केस करने में हर उस स्टूडेंट की मदद करने का वादा किया है ताकि उन स्टूडेंट्स को इंसाफ मिल सके और दूसरा कोई किसी का इस तरह फायदा न उठा सके। सनदीप माहेश्वरी के इस खुलासे के बाद कई बड़े यूटूबेर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनके सपोर्ट में विवेक बिंद्रा के खिलाफ आगे आये हैं।
इस पूरे मामले के बारे में आपका क्या सोचना है ? क्या आप मानते है की विवेक बिंद्रा ने जो किया वो गलत है ? अपनी राय हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के ज़रूर बताएं।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो ऐसा और ताज़ा जानकारियों के लिए KoVo को फॉलो करें।