Update! NEET Answer Key 2024 जारी : NEET UG परीक्षा Answer key neet.ntaonline.in पर जारी, Direct Link पर क्लिक करें

NEET Answer Key 2024 :मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET Answer Key 2024 जारी कर दी गयी हैं। परीक्षार्थी NEET Answer Key neet.ntaonline.in पर जाकर download कर सकते है। 31 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते है।

NEET Answer Key 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की Answer Key जारी कर दी गयी हैं। परीक्षार्थी NEET Answer Key exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर download कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों को NEET Answer Key के उत्तरो पर कोई आपत्ति है तो प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान कर 31 मई रात 11:50 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन मोड से neet.ntaonline.in पर दर्ज करा सकेंगे। एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का विश्लेषण किया जायेगा और फाइनल Answer Key जारी की जाएगी। फाइनल Answer Key के आधार पर ही NEET का Result जारी किया जायेगा।

NEET परीक्षा का आयोजन देश भर मे 5 मई को पेन पेपर मोड पर किया गया था। NEET के जरिये ही देश के तमाम मेडिकल collage में एमबीबीएस, बीडीस, बीएएमस बीएचएमस बीयूएमस (MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिला होता हैं।

इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (MNS) के लिए भी अभ्यर्थी NEET UG परीक्षा के मार्क्स के जरिये आर्म्स फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन ले सकेंगे। इस बार NEET में 24 लाख विद्यार्थी बैठे थे।

NEET Answer Key 2024 की जांच कैसे करें :

NEET 2024 उत्तर कुंजी और OMR प्रतिक्रिया पत्रक डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा अपनाए जाने वाले चरण यहां दिए गए हैं।

NEET Answer Key 2024
  • ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी डाउनलोड करने वाले टैब या लिंक पर क्लिक करें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रतिक्रियाओं और सही उत्तर विकल्पों की जांच करें
  • इस पेज पर NTA NEET 2024 उत्तर कुंजी और OMR शीट पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।

NEET की संभावित Cut Off :

केटेगरी नीट संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल नीट संभावित कट ऑफ
General50 percentile715-117
General PH45 percentile 116-105
SC 40 Percentile116-93
ST40 Percentile116-93
OBC40 Percentile 116-93
SC PH40 Percentile104-93
ST PH40 Percentile104-93
OBC PH40 Percentile104-93
NEET की संभावित Cut Off

NEET परीक्षा के रिजल्ट की टाई ब्रेकिंग Policy :

परीक्षा में दो या उससे अधिक छात्रों के नंबर एक सामान आने पर किसे मेरिट में ऊपर रखा जायेगा, यह टाई ब्रेकिंग पालिसी से ही तय होता है। इस बार छात्रों के बराबर नंबर आने पर उनकी रैंक तय करने के लिए सबसे पहले उनकी बायोलॉजी के नंबर देखे जायेंगे। जिसके बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी ) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जायेगा। अगर इससे फैसला नहीं होता हैं तो केमिस्ट्री और फिजिक्स के अंको की तुलना की जाएगी।

NEET परीक्षा के रिजल्ट टाई ब्रेकिंग formula 2024 :

  1. जिसके बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी ) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा।
  2. अगर बायोलॉजी फैक्टर से रैंक तय नहीं होती तो फिर केमिस्ट्री के मार्क्स देखे जायेंगे। केमिस्ट्री में जिसके ज्यादा मार्क्स आएंगे , उसे रैंक में ऊपर रखा जायेगा।
  3. इसके बाद फिजिक्स के मार्क्स देखे जायेंगे। जिसके फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जायेगा।
  4. जिसने सही उत्तरो की तुलना में कम गलत उत्तर दिए होंगे, उसे ऊपर रखा जायेगा।
  5. इसके बाद जिस उम्मीदवार को बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी ) में अटैम्प्ड गलत उत्तर और सही उत्तरो का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जायेगा।
  6. इसके बाद जिस उम्मीदवार का केमिस्ट्री में अटैम्प्ड गलत और सही उत्तरो का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जायेगा।
  7. जिस उम्मीदवार का फिजिक्स में अटैम्प्ड गलत का अनुपात कम होगा। उसे ऊपर रखा जायेगा।

NEET Answer Key 2024 चुनौती सीधा लिंक :

NEET 2024 उत्तर कुंजी पर चुनौतियां प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित लिंक पर जाना होगा:

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और  Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.