26 Students from Kota Coaching Scores AIR 1 in NEET 2024: Kota Coaching के 26 स्टूडेंट्स ने NEET 2024 में स्कोर की AIR 1

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा National Eligibility cum Entrance Test (NEET) UG 2024 का परिणाम National Testing Agency (NTA) की ओर से जारी किया गया। परिणामों में Kota Coaching ने एक बार फिर परचम लहराया है। AIR 1 in NEET 2024 लाने वाले 26 स्टूडेंट्स कोटा के एलन से हैं। Allen Career Institute के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि NTA की ओर से 67 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 दी गई है। सभी ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं।

AIR 1 in NEET 2024

NTA द्वारा NEET-UG परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच हुई। यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 ,BDS के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम (BAMS, BHMS, BYMS, BUMS) तथा BVSC की 55851 एवं चयनित BSc Nursing कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए है।

काउंसिलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में ALLEN Classroom स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। देर रात तक देखे गए परिणामों में ALLEN के 26 स्टूडेंट्स को AIR-1 प्राप्त हुई है। इनमें 17 क्लासरूम तथा 9 स्टूडेंट्स Distance Learning से हैं। इन 17 एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स में वेद शिंदे, माजिन मंसूर, रूपायन मंडल, प्राचिता, खुशबू, शैलजा, दिव्यांश, शशांक शर्मा, आर्यन शर्मा, कहकशा परवीन, कृष्णमूर्ति पंकज सिवाल, वेद पटेल, माने नेहा कुलदीप, रितिक राज, तेजस सिंह, अभिनव किसना और जहानवी शमिल हैं।

इसके अलावा तथागत अवतार, अंजलि, आदर्श सिंह, अर्गदीप दत्ता, इशा कोठारी, उम्यमा, मानव प्रया, दर्श पगधर, शिखिन गोयल ने Distance Learning से जुड़कर AIR-1 प्राप्त की। इसके साथ ही टॉप 100 में 40 स्टूडेंट्स Kota Coaching से है। जिसमें 28 Classroom तथा 12 Distance Learning से ALLEN से जुड़े हैं।

इस वर्ष 24 लाख 60 हजार 79 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 23 लाख 33 हजार 297 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 13 लाख 34 हजार 982 छात्राएं एवं 9 लाख 98 हजार 298 छात्र शामिल हैं। कुल 13 लाख 16 हजार 268 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया, जिसमें 7 लाख 69 हजार 222 छात्राएं एवं 5 लाख 47 हजार 36 छात्र शामिल हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 3 लाख 33 हजार 932, ओबीसी के 6 लाख 18 हजार 890, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 16 हजार 229, एससी के 1 लाख 78 हजार 738 एवं एसटी के 68 हजार 479 विद्यार्थी शामिल हैं।

NEET 2024 Cut Off

NEET UG 2024 की परीक्षा 720 अंकों की होती है, इसमें काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई सामान्य एवं EWS की 164, ओबीसी, एससी, एसटी की 129 अंक, सामान्य एवं EWS PWD के लिए कटऑफ 146 अंक रही एवं ओबीसी, एससी, एसटी शारीरिक विकलांग वर्ग की कटऑफ 129 अंक रही।

NEET UG 2024 Paper Leak मामला

दोस्तों NEET UG 2024 का रिजल्ट तो घोषित हो गया लेकिन इसमें पेपर लीक के चलते अभी तक NTA की ओर से कोई सफाई नहीं दी गयी है। जबकि पटना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इतना ही नहीं NTA की वेबसाइट के अनुसार NEET UG 2024 का रिजल्ट 14 जून को आने वाला था लेकिन अचानक इसे 4 जून को ही जारी कर दिया गया। ऐसा क्यों ? कही कोर्ट के फैसले से पहले रिजल्ट देने की हड़बड़ी में और यहाँ लोकसभा इलेक्शन के नतीजों की चकाचौंध में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ तो नहीं किया जा रहा ?

पेपर लीक के बाद NTA के NEET UG 2024 के रिजल्ट पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं :

  • 67 स्टूडेंट्स की AIR 1 कैसे आ सकती है ?
  • कुछ स्टूडेंट्स ने 718 और 719 अंक प्राप्त किये हैं। आखिर कैसे? मार्किंग स्कीम के मुताबिक तो यह संभव ही नहीं है, और जो ग्रेस मार्क्स की बात है तो किस सेंटर की बात है इसका खुलासा क्यों नहीं किया गया ? ऐसे कितने बच्चे हैं जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं ?
  • S.No. 62 से लेकर 67 तक सभी बच्चे topper हैं? न तो इनका Surname दिया हुआ है और इनके Roll No. की सीरीज भी एक जैसे हैं।

तो दोस्तों सवाल बोहोत हैं लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं। अगर आप लोगो को भी ऊपर दिए गए सवाल सही लगते हैं तो IHOIK मीडिया की मुहीम को सपोर्ट करें और Twitter(X) पर जा कर #NEETFraud हस्टाग के साथ Tweet और retweet करें। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस मुहीम की जानकारी पोहोचे और NTA इसका जवाब दे।

दोस्तों लाखो बच्चों का भविष्य दाव पर है उनकी साल भर की मेहनत और समय सब ख़राब हो सकता है। उनके साथ नाइंसाफी हरगिज़ नहीं होनी चाहिए। आप इस बारे में क्या सोचते हैं निचे comment कर के ज़रूर बताएं।

ऐसी ही रोचक और लेटेस्ट जानकारी के लिए KoVo यानि Kota Vocal को Instagram और Facebook पर follow करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.